Operation Sindoor: PM मोदी Bikaner में, Chhattisgarh में नक्सली Basavraj समेत 27 ढेर
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 08:37 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आज राजस्थान के बीकानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है, जिसमें खूंखार नक्सली कमांडर बसवराज समेत 27 नक्सली मारे गए; प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारी सरकार नक्सलवाद की समस्या को जड़ से समाप्त करने और हमारे नागरिक के लिए शांति व प्रगति से भरा जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है." इसके अतिरिक्त, भारत ने आतंकवाद को पनाह देने के लिए पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने हेतु सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है, जिनमें से तीसरा दल आज विदेश रवाना हो रहा है.