Operation Sindoor: PM Modi का Congress पर वार, 'घर में घुसकर मारता है' India!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 05:26 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद एक कांग्रेस सरकार ने किसी दूसरे देश के दबाव के कारण भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया था। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से पूछा कि वह कौन था जिसने विदेशी दबाव में यह फैसला लिया और देश की भावना से खिलवाड़ किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की इस कमजोरी ने आतंकवादियों को मजबूत किया और देश की सुरक्षा को कमजोर किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत दमदार जवाब देता है और 'घर में घुसकर मारता है', जिसका उदाहरण 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दुनिया ने देखा है। उन्होंने गरीब, नियो मिडिल क्लास और मिडिल क्लास के सशक्तिकरण को प्राथमिकता बताया। जीएसटी में हुए रिफॉर्म्स और नवरात्र में रिकॉर्ड बिक्री का भी जिक्र किया। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया, जिससे देश का पैसा देश में ही लगे और रोजगार बढ़े।