India-Pak Finals: PM Modi ने India की जीत पर दिया बड़ा बयान | Asia Cup
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 07:10 AM (IST)
भारत ने एक बड़ी जीत हासिल की है, जिस पर प्रधानमंत्री ने बयान दिया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वहीं भारत की जीत हमारे क्रिकेटरों को बधाई।" उन्होंने इस जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा है। एक तरफ जहां ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकवाद के ठिकानों को खत्म करने का काम भारतीय सेना ने किया, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहतरीन खेल दिखाया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला जारी है। गृहमंत्री ने भी इस जीत को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि "यह शानदार जीत है। हमारे लड़कों ने विरोधियों को धूल चटा दी, मैदान कोई भी हो भारत की जीत तय।" कई हस्तियां भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रही हैं।