Sandeep Chaudhary: Parliament में चर्चा से क्यों बची सरकार? Chirag की सांसद ने दिया जवाब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 12:06 AM (IST)
संसद में 'Operation Sindoor' और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा न होने को लेकर बहस हुई. लोकसभा सांसद Sambhavi Choudhary ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता ही है' और भारत अपनी अखंडता व प्रभुता पर किसी भी वार का करारा जवाब देगा. चर्चा न होने का कारण प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री) का देश से बाहर डिप्लोमैटिक आउटरीच के लिए होना बताया गया. Sambhavi Choudhary ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में ही इस पर एक सार्थक चर्चा हो सकती है. विपक्ष ने संसद का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए तत्काल बहस की मांग की. नेता प्रतिपक्ष की सदन में अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए गए. सरकार ने आश्वासन दिया कि 'Operation Sindoor' पर चर्चा उचित समय पर होगी.