Operation Sindoor: संसद में घमासान, Mahesh Verma, Anuma Acharya और Rajkumar Bhati के बीच तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 11:10 PM (IST)
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 16 घंटे की चर्चा हुई. पहलगाम हमले के 96 दिन बाद हुई इस बहस में सरकार ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान को दबाव में लाकर 9 आतंकियों को मार गिराया. विपक्ष ने संघर्ष विराम और पीओके के मुद्दे पर सवाल उठाए. तीन आतंकियों को मार गिराने की खबर आई, जिनमें से दो पहलगाम हमले में शामिल बताए गए. सरकार ने विपक्ष के सवालों को देश विरोधी बताया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर के समय और पहलगाम हमले के आतंकियों की पहचान पर सवाल उठाए. इस चर्चा में समाजवादी पार्टी के राम अचल राजभर ने समय पर कार्रवाई की बात उठाई. यह बहस इस बात पर केंद्रित रही कि देश को पूरा सच पता चलेगा या नहीं.