Operation Sindoor : Pak की Spy Girl 'Jyoti जासूस' । IND PAK Tension
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 May 2025 11:06 PM (IST)
वीर जवानों ने जंग के मैदान में पाकिस्तान को धूल चटा दी... आज पूरा देश अपने जांबाजों के शौर्य पर गर्व महसूस कर रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पैसे के लिए देश का ही सौदा कर दिया... यू-टूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में जो खुलासे हो रहे हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं... ज्योति की जासूसी के तार पाकिस्तान से चीन तक जुड़ते दिख रहे हैं।