Operation Sindoor: मुनीर के बम में दम नहीं ! । IND PAK Tension । Shehbaz Sharif
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 May 2025 11:33 PM (IST)
पाकिस्तान से आज एक अच्छी खबर आई...वहां लश्कर-ए-तैयबा के टॉप लेवल के आतंकी को किसी ने गोली मार दी... गोली लगने के बाद ये आतंकी पंजाब के सिंध इलाके में सड़क पर ही तड़पड़ा रहा... और लोग उसे घेरकर खड़े रहे... फायरिंग में मारे गए इस आतंकी का नाम सैफुल्लाह है... जो लश्कर का डिप्टी कमांडर था... साल 2001 में रामपुर के CRPF कैंप पर हुए हमले में इसकी भूमिका थी... 2005 में जब बेंगलुरु में IISC पर हमला हुआ था, तो उसमें भी ये शामिल था... इसके अलावा सैफुल्लाह ने 2006 में नागपुर में RSS मुख्यालय पर हमले की साजिश रची थी.. ये आतंकी नेपाल में लश्कर-ए-तैयबा का पूरा मॉड्यूल संभालता था...