Operation Sindoor:डेलिगेशन में Shashi Tharoor के नाम शामिल करने की Manoj Tiwari ने बताई बड़ी वजह
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 May 2025 02:32 PM (IST)
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया में फेक नैरेटिव फैलाने के बाद भारत सरकार विदेशों में डेलिगेशन भेजकर सच्चाई सामने लाएगी। यह डेलिगेशन पाकिस्तान की पोल खोलेगा और ऑपरेशन सिंदूर में भारत की कार्रवाई की सही जानकारी देगा। उन्होंने कहा, "हम आतंकवाद को करारा जवाब भी दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर जारी है। ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ़ एक्शन है।" मनोज तिवारी ने कांग्रेस द्वारा शशि थरूर के नेतृत्व वाले डेलिगेशन के अतिरिक्त अपने नेताओं के नाम अलग से जारी करने को छोटा-मोटा विवाद बताया