Operation Sindoor: 4 दिन के युद्ध के सबक, Pakistan और Space Tech पर भारत की नई तैयारी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 12:57 PM (IST)
एक टीवी चर्चा में हालिया संघर्ष के सबकों पर बात हुई। वक्ता के अनुसार, चार दिन के युद्ध ने स्पष्ट किया कि भारत के मित्र कौन हैं और कौन नहीं, विशेषकर पश्चिमी देशों के संदर्भ में जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध बयान नहीं दिया। 'हमें जल्द से जल्द आत्मनिर्भर होना पड़ेगा,' यह कहते हुए रक्षा उद्योग, तकनीक हस्तांतरण और मित्र देशों के सहयोग से क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। भविष्य में दो मोर्चों पर तैयारी, अंतरिक्ष तकनीक का विस्तार, और 'एक जख्मी शेर' पाकिस्तान से सतर्क रहने की बात कही गई, क्योंकि संघर्ष का राजनीतिक थ्रेसहोल्ड कम हो गया है।