Operation Sindoor: Masood Azhar के परिवार का खात्मा, Jaish कमांडर का कबूलनामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 11:54 PM (IST)
ऑपरेशन्स सिंदूर में आतंक के सरगना Masood Azhar के खानदान का खात्मा होने की खबर सामने आई है. Jaish-e-Mohammed के टॉप कमांडर Ilyas Kashmiri ने यह कबूल किया है कि भागलपुर में Masood Azhar का पूरा परिवार खत्म हो गया. इस बुलेटिन में आतंक के विरुद्ध इस कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. दूसरी ओर, एक सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से कई लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई. बताया जा रहा है कि लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था और उसका इमरजेंसी बटन भी काम नहीं कर रहा था. मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण फंसे हुए लोग लगभग 15 मिनट तक बाहर संपर्क नहीं कर पाए, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं.