‘ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर’, मन की बात के 122वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 12:44 PM (IST)
मन की बात के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई, 2025) को पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इसे खत्म करना है. उन्होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सेना का मिशन ही नहीं बल्कि ये बदलते भारत की तस्वीर है. पीएम मोदी ने कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है. आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसने हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया."