Operation Sindoor: 'पाकिस्तान ने कायराना हरकत तो फिर..', राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 03:14 PM (IST)
भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को 22 मिनट में नेस्तनाबूद किया. पाकिस्तानी डीजीएमओ को हॉटलाइन संदेश के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन, ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट हमलों से स्थिति को और बढ़ाया. भारतीय इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड ने इन हमलों को विफल किया. 8 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम और सेंसर नेटवर्क को निशाना बनाया. थल सेना नियंत्रण रेखा पर डटी रही और नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में अपनी तैनाती मजबूत की. 12 मई 2025 को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच औपचारिक संवाद हुआ और सैन्य कार्रवाईयों पर विराम लगाने का निर्णय लिया गया. ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवाद के रूप में प्रॉक्सी वार लड़ रहे पाकिस्तान को सजा देना और टेरर नर्सरीज़ को खत्म करना था. इस ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों को कोई क्षति नहीं हुई. भारत ने शांति स्थापित करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाए. भारत का स्पष्ट रुख है कि 'Terror और Talks' साथ नहीं चलते.