Operation Sindoor: पाक के 5 Jet तबाह, S-400 Game Changer, आतंकी ठिकाने ध्वस्त!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Aug 2025 01:22 PM (IST)
वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के पांच जेट तबाह किए गए हैं. वायुसेना प्रमुख के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे ऑपरेशन में S-400 गेम चेंजर साबित हुआ है. सरकार और सेना की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. वायुसेना प्रमुख ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच जेट तबाह किए गए और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. बहावलपुर और मुरीदके में पनप रहे आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया गया. वायुसेना प्रमुख ने अपनी टीम पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "आई कैन्ट प्रेज़ माइ टीम आई कैन्ट गेट वर्ड्स टू प्रेज़ देम दे हैव डन एक्सेप्शनली वेलेंड यू नो आई एम वेरी वेरी प्राउड ऑफ माइ टीम दी एंटायर इंडियन एअर फोर्स." सेना और सरकार लगातार इस ऑपरेशन की जानकारी साझा कर रही है.