Operation Sindoor: 'Pak को बचाकर आपको क्या मिलेगा?', पी चिदंबरम पर भड़के Amit Shah |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 01:30 PM (IST)
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे। इस हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे, जिनके पास से AK-47 और M9 कार्बाइन जैसे हथियार मिले थे। दो स्थानीय लोगों को भी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने सदन में बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों में से दो के पाकिस्तान के वोटर नंबर उपलब्ध हैं और उनके पास से पाकिस्तानी चॉकलेट भी मिली थी। इस हमले के जवाब में 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन के दौरान कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बिहार भाषण में कहा था, "आतंकियों और इसकी साजिश रचने वाले दोनों को आतंकियों की बची खुची जमीन भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।" सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने, अटारी चौकी बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों की संख्या घटाने जैसे कदम भी उठाए हैं।