Operation Sindoor: Igla-S का 'प्रहार', Pakistani ड्रोन्स बेअसर, LoC पर भारत का 'कवच'!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 02:30 PM (IST)
Operation Sindoor: Igla-S का 'प्रहार', Pakistani ड्रोन्स बेअसर, LoC पर भारत का 'कवच'!मई में रूस से मिली अत्याधुनिक Igla-S एयर डिफेन्स मिसाइल्स ने भारतीय सेना की रक्षा क्षमताओं में वृद्धि की, विशेषकर 'ऑपरेशन सिन्दूर' में। सेना के अनुसार, Igla-S मिसाइल ने पाकिस्तानी ड्रोन्स और एयरक्राफ्ट को लगभग 5 किलोमीटर की रेंज में सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जबकि 'शॉट' नामक एंटी-ड्रोन सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोन्स को जाम कर अप्रभावी कर दिया। एक सैन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि भारतीय सेना ने "गोली के बदले गोला" की नीति के तहत कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप 'ऑपरेशन सिन्दूर' में पाकिस्तान को विफलता का सामना करना पड़ा।