Operation Sindoor:'आतंकवाद कम नहीं हुआ तो पाक भुकतेगा' ,पाक पर ऐसे बरसे रक्षा मंत्री Rajnath Singh
एबीपी न्यूज़ टीवी | 15 May 2025 02:25 PM (IST)
defence minister rajnath singh jammu visit - ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ,जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि Operation Sindoor आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि "हिंदुस्तान की सरजमीं पर किया गया कोई भी आतंकी हमला, एक एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा." रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर आतंकवादी वारदातें जारी रहीं तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह भी कहा कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय एटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लिया जाना चाहिए.