Operation Sindoor: सरहद पर पाकिस्तान को भारत के जवानों ने कैसे दी मात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट | LoC
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 May 2025 10:03 AM (IST)
Operation Sindoor: सरहद पर पाकिस्तान को भारत के जवानों ने कैसे दी मात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट | LoC ऑपरेशन सिंदूर में...इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान को ऐसी मार मारी, जो उसकी आने वाली नस्लें याद रखेंगी...लेकिन वो बारूदी जवाब हिंदुस्तानी की सरजमीं पर जहां से दिया गया था...वहां abp न्यूज की टीम पहुंची..आपको ये बताने के लिए..दिखाने के लिए...कि कैसे अपनी जान हथेली पर लेकर हमारे जाबांज सैनिकों ने एक से बढ़कर एक घातक हथियारों...और बेहिसाब हौसले के साथ पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई...उसे धूल चटाई....एबीपी न्यूज उस जगह पहुंचा..जहां से पाकिस्तान को ऐसा प्रचंड बारूदी जवाब दिया गया...