Operation Sindoor debate: संसद में 'महाबहस' जारी, Congress में 'कलह'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 12:50 PM (IST)
संसद में 'Operation Sindoor' पर महाबहस जारी है. लोकसभा में कल देर रात तक चर्चा चली और आज भी जारी रहेगी. आज दोपहर 12 बजे गृहमंत्री Amit Shah विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. कल रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने चर्चा की शुरुआत की थी. विपक्ष ने Pahalgam आतंकवादी हमले को लेकर सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं. आज राज्यसभा में भी 'Operation Sindoor' पर चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री Rajnath Singh करेंगे. इस बीच, Congress पार्टी में आंतरिक मतभेद सामने आए हैं. Manish Tewari और Shashi Tharoor जैसे नेताओं को 'Operation Sindoor' पर बहस में शामिल नहीं किया गया, जो Pahalgam हमले के बारे में दुनिया भर को बता चुके थे. Manish Tewari ने इस पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया, "भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ." विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा.