Operation Sindoor Debate: Lok Sabha में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर महाचर्चा, Pahalgam हमले पर भारत का जवाब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 03:06 PM (IST)
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही हंगामे के बाद दो बार स्थगित हुई थी। अध्यक्ष की अनुमति के बाद यह चर्चा शुरू हुई। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) में तय किया गया था कि पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। यह चर्चा 16 घंटे तक चलेगी। सदन में बताया गया कि आइटम नंबर 1414 के तहत पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल और निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा हो रही है। सभी माननीय सदस्यों से आग्रह किया गया कि यह विषय अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत की सेना द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई को पूरी दुनिया ने देखा है। सदन ने सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम पर गर्व व्यक्त किया। आतंकवाद एक वैश्विक चुनौती है। सदस्यों से राष्ट्रीय और मानवता के भाव को सर्वोपरि रखते हुए मर्यादित चर्चा करने का आग्रह किया गया ताकि सेना और अन्य रक्षा बलों का गौरव बढ़े। सरकार ने किसी भी अन्य विषय पर BAC के तहत चर्चा के लिए तैयार होने की बात कही।