Operation Sindoor: विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 12:22 PM (IST)
संसद के मानसून सत्र में लगातार गतिरोध जारी है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने आज भी जोरदार हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को चेताया कि "आप जनहित में प्रश्नकाल होने नहीं दे रहे? देश इसको देख रहा है।" उन्होंने कहा कि विपक्ष प्रश्नकाल स्थगित कराना चाहता है और सदन की मर्यादा बनाए रखे। विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर वेल में पहुंचे और कार्यवाही में बाधा डाली। पिछले हफ्ते यह सहमति बनी थी कि 28 जुलाई को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। इसके लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। 29 जुलाई को राज्यसभा में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होगी। विपक्ष बिहार में वोटरलेस पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर भी संसद भवन परिसर के मकरद्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष के सांसदों ने 'SIR लोकतंत्र पर वार' का बैनर भी प्रदर्शित किया।