Monsoon Session: 'ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम पर चर्चा करें', संसद में हंगामे पर बोलीं Dimple Yadav |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 01:18 PM (IST)
आज 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दो बार स्थगित करनी पड़ी। पहले सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया, और फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए। विपक्ष के सांसद सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं। विपक्ष की मुख्य मांग 'Operation Sindoor' पर चर्चा करना है। विपक्ष का कहना है कि देश हित के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सेना का सम्मान करना चाहिए, लेकिन 'Operation Sindoor' पर चर्चा सबसे पहले होनी चाहिए। विपक्ष का मानना है कि जवानों ने जिन घरों से अपनी जान गंवाई है, वहां सरकार द्वारा सुरक्षा का इंतजाम कहीं न कहीं कम देखा गया। विपक्ष चाहता है कि जिम्मेदार लोगों को सरकार सामने लाए। सरकार का कहना है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष सभी कामकाज को निलंबित करके तुरंत 'Operation Sindoor' पर बात करने पर अड़ा है। विपक्ष का आक्रामक रुख स्पष्ट दिखाता है कि जब तक सरकार सभी कामकाज को निलंबित करके 'Operation Sindoor' पर बातचीत के लिए राजी नहीं होती, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। राज्यसभा में भी इस मसले को उठाया गया।