Operation Sindoor: Operation Sindoor पर घमासान, BJP का Congress पर पलटवार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 03:01 PM (IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को जानकारी देने के कथित बयान पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। भाजपा ने 1991 के एक समझौते का हवाला देते हुए कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार करते हुए कहा, 'यह अग्रीमेंट पीस टाइम के लिए किया गया था...जयशंकर जी ने जब हमने वॉर टाइम सिचुएशन में...उस चीज़ का जो जानकारी और सूचना थी वो पाकिस्तान को दी थी।' दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और पिछली सरकारों के समझौतों पर गंभीर प्रश्न उठाए जा रहे हैं।