Operation Sindoor: Colonel Sofia पर विवादित टिप्पणी के मामले में Congress के निशाने पर BJP
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 May 2025 05:42 PM (IST)
Operation Sindoor UPDATE : Colonel Sofia पर विवादित टिप्पणी के मामले में Congress के निशाने पर BJP आपको बता दे की.. मंत्री विजय शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए ये कहा था कि उन्होंने "आतंकी समुदाय की बहन" को आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए भेजा था , यह टिप्पणी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में की गई थी, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में मीडिया को जानकारी दे रही थीं। ....