Operation Sindoor: सेना ने खोले भारत के रडार सिस्टम के राज, जानिए कैसे करता है यह दुश्मनों पर वार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 May 2025 05:10 PM (IST)
भारतीय सेना के Air Defence System ने Operation Sindoor के दौरान Pakistan की तरफ से किए गए हर हमले को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में L-70 वेपन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने दुश्मन के Drone, UAV और Missile को निशाना बनाया। सेना के एक जवान ने बताया, “यह गन सिस्टम बहुत ही इफेक्टिव गन सिस्टम है। यह लॉन्ग रेंज टारगेट को एंगेज करके ट्रैक करके उसको बर्बाद करता है। यह दिन और रात दोनों ऑल वेदर में फायर करने में सक्षम है।” सेना के अधिकारियों की 24 घंटे की मुस्तैदी और इस अत्याधुनिक तकनीक ने Pakistan के सभी प्रयासों को विफल कर दिया।