Operation Sindoor: Pakistan के आतंकवाद पर बड़ी कारवाई के बाद Thane में भी तिरंगा रैली का दिखा नजारा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 May 2025 02:53 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार, 14 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह तिरंगा यात्रा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के संदर्भ में आयोजित की जा रही है. इस यात्रा में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. यह यात्रा सीएम के सरकारी आवास से निकाली जाएगी. जानकारी के मुताबित मुख्यमंत्री योगी के आवास 5-कालीदास मार्ग से सुबह 8 बजे पर ‘‘तिरंगा शौर्य यात्रा’’ का कार्यक्रम होना है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी हरि झंडी दिखाएंगे जिसको देखते हुए आज कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.