Operation Sindoor: Abhishek Banerjee ने Tokyo में Pakistan को किया बेनकाब | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 11:04 AM (IST)
Operation Sindoor: Abhishek Banerjee ने Tokyo में Pakistan को किया बेनकाब | Breaking भारत की एक टीम जापान पहुंची और वहाँ के नेताओं, अधिकारियों, भारतीय समुदाय के लोगों के साथ पत्रकारों से बात की। इस टीम में टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी भी शामिल थे। अभिषेक ने आतंक को पागल और पाकिस्तान को उसका जहरीला पालक बताकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान का आतंकी चेहरा बेनकाब किया है।