Operation Sindoor: डेलिगेशन की 59 सदस्य में 51 नेता और 8 राजदूत शामिल | Breaking | Pakistan
एबीपी न्यूज़ टीवी | 18 May 2025 11:31 AM (IST)
HINDI NEWS - केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का संदेश दुनिया तक पहुंचाने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल भेजने का ऐलान किया है, जिसमें 59 सदस्य शामिल हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों में 51 नेता और आठ राजदूत हैं, जिनमें NDA के 31 और 20 अन्य पार्टियों के नेता व सांसद शामिल हैं, कांग्रेस के भी पांच सांसद और नेता इसमें शामिल हैं। यह दल दुनिया के बड़े देशों, खासकर UNSC के सदस्य देशों का दौरा कर ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे। इस कदम का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति और राष्ट्रीय सहमति को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखना है।