Operation Mahadev: Dachigam में 3 Terrorists ढेर, Pahalgam हमले से जुड़ा कनेक्शन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 03:02 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन पिछले 24-48 घंटे से जारी था। सेना को दाचीगाम की पहाड़ियों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज को इस ऑपरेशन में लगाया गया था। मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से एक आतंकवादी 'हाई-वैल्यू टारगेट' हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल रहा हो, क्योंकि इसी इलाके में आतंकवादी सुलैमान उर्फ मूसा की गतिविधि देखी गई थी। सेना की चिनार कोर ने तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस मामले पर जल्द ही सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान देने वाले हैं।