Operation Mahadev: Pahalgam attack के आतंकियों के हथियार Match!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jul 2025 01:02 PM (IST)
ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए आतंकवादियों के हथियार CFSL भेज दिए गए थे। पहलगाम आतंकी हमले में मिले बुलेट शेल से इन हथियारों को मैच कराया गया। फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, ये हथियार और बुलेट शेल मैच कर गए हैं। इसका अर्थ है कि जिन आतंकवादियों को हाल ही में ढेर किया गया, उनके पास से बरामद हथियारों का इस्तेमाल पहलगाम आतंकी हमले में किया गया था। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण पुष्टि है, जिससे मामले की जांच और तेज हो गई है। एजेंसियां इस संबंध में और सबूत जुटा रही हैं।
दूसरी ओर, तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने से कलिमपोंग, दार्जिलिंग और नेशनल हाईवे 10 बंद हो गया है। तीस्ता पुल के पास दार्जिलिंग-कलिमपोंग मार्ग पूरी तरह पानी में डूब गया है। दार्जिलिंग से सिक्किम तीस्ता बाजार होकर कलिमपोंग जाने वाला रास्ता भी प्रभावित हुआ है। नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
दूसरी ओर, तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने से कलिमपोंग, दार्जिलिंग और नेशनल हाईवे 10 बंद हो गया है। तीस्ता पुल के पास दार्जिलिंग-कलिमपोंग मार्ग पूरी तरह पानी में डूब गया है। दार्जिलिंग से सिक्किम तीस्ता बाजार होकर कलिमपोंग जाने वाला रास्ता भी प्रभावित हुआ है। नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।