Operation Mahadev: Pahalgam हमले में शामिल दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 03:10 PM (IST)
ऑपरेशन महादेव में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से दो आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। इन आतंकियों के नाम सुलेमान और यासिर हैं। पहलगाम हमले में चार आतंकी शामिल थे, जिन्होंने यात्रियों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। अब उन चार में से दो आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया है। यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है। राजनाथ सिंह ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जिक्र किया है। ऑपरेशन महादेव लगातार जारी था और इसी के तहत पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को ढेर किया गया है। सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने में मदद मिलेगी।