Operation Mahadev: 3 Terrorists ढेर, Pahalgam हमले से जुड़ाव?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jul 2025 02:58 PM (IST)
सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत दाचीगाम इलाके में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों को छह महीने से इन आतंकवादियों को ट्रैक करने में कामयाबी मिली थी। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों के पास से AK-47, M4 राइफल, गोला-बारूद, मोबाइल फोन और GPS ट्रैकिंग डिवाइस बरामद हुए हैं। सेना जल्द ही इन आतंकवादियों की पहचान साझा कर सकती है। यह बड़ा सवाल है कि क्या ये वही आतंकवादी हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था। आतंकवादी सुलेमान उर्फ मूसा का मूवमेंट भी इसी इलाके में देखा गया था। सुलेमान का नाम पिछले साल अक्टूबर में हुए गुलमर्ग और टनल कंपनी हमलों में भी आया था, जिसमें सेना के जवान और आम नागरिक मारे गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों और आम नागरिकों की हत्या की गई थी। सेना की तरफ से इस पूरे ऑपरेशन महादेव के बारे में जानकारी साझा की जाएगी और साथ ही साथ इन तीनों आतंकवादियों की शिनाख्त को लेकर भी बड़ी जानकारी सेना साझा कर सकती है।