Operation Kalanemi: Haridwar में 'Fake Babas' पर शिकंजा, मंत्र टेस्ट से पहचान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 11:34 AM (IST)
हरिद्वार में संदिग्ध बाबाओं की पहचान के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। डेप्युटी एसपी सिटी हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 'ऑपरेशन कॉलनेमी' के तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनका बाबाओं से कोई संबंध नहीं है और वे फर्जी रूप से बाबा बने हुए हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों को हम चिन्हित कर रहे हैं जिनका बाबाओं से कोई लेना देना नहीं है। फर्जी बने हुए हैं।" पहचान के लिए संदिग्ध बाबाओं से गायत्री मंत्र या हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहा जाता है। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें हिरासत में लेकर उनका सत्यापन किया जाता है। इस अभियान में कई ऐसे बाबा भी पकड़े गए हैं जो दूसरी धर्म या जाति के हैं और हरकी पैड़ी के आसपास घूम रहे थे। उनके पहचान पत्र और आधार कार्ड की भी जांच की जा रही है। जिले में यह कार्रवाई लगातार जारी है।