Justice Yadav के बयान पर Giriraj Singh, बोले- 'उनका बयान 200% सही..' | ABP news
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2024 01:20 PM (IST)
जस्टिस यादव के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी जोर पकड़ रही है। करीब 37 सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं। यह अभियान दिग्विजय सिंह ने शुरू किया, जबकि महाभियोग प्रस्ताव को तैयार करने का काम वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने किया। यह मुद्दा तब उठा, जब जस्टिस यादव को VHP से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होते देखा गया, जिससे विपक्षी दलों में खलबली मच गई। महाभियोग प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि जस्टिस यादव ने संविधान और न्यायिक गरिमा का उल्लंघन किया। इस प्रस्ताव पर तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), सीपीआई, सीपीएम, DMK, और समाजवादी पार्टी (SP) जैसे दलों ने समर्थन दिया है। अब महाभियोग प्रक्रिया को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।