Om Birla Speech: संविधान दिवस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संबोधन | Constitution Day
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय समारोह की अध्यक्षता कर रही हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा,"सभी देशवासियों को बधाई और शुमकामनाएं। इस पावन अवसर पर आज भारत विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद, संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी और संविधान सभा के सभी मान्य सदस्यों को आदरपूर्वक नमन करता हूं। उनके अद्भुत ज्ञान, वेग, दूरदृष्टि और अथक परिश्रम से ऐसा महान संविधान मिला है जो हमें न्याय, समानता, हर नागरिक के सम्मान और गरिमा की गारंटी देता है। इस अवसर पर पधारे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम, राज्यसभा में सदन के नेता, संसदीय कार्य मंत्री, राज्यसभा में सदन के प्रतिपक्ष नेता , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष...सभी दल के नेता का यहां पर मैं स्वागत करता हूं.."