Om Birla फिर से बन सकते हैं Lok Sabha Speaker - सूत्र
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Jun 2024 11:11 AM (IST)
कौन बनेगा स्पीकर? ये सवाल बड़ा बनता जा रहा है. बीजेपी हर हाल में स्पीकर की कुर्सी अपने पास रखना चाहती है और इसके लिए एनडीए के सहयोगी दलों से बात करने की जिम्मेदारी पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है. विपक्ष बार बार कह है कि जदयू और टीडीपी को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए कोशिश करनी चाहिए. संजय राउत पहले ही कह चुके हैं कि अगर टीडीपी उम्मीदवार उतारती है तो इंडिया गठबंधन समर्थन करेगा. लोकसभा में बात अगर नंबरगेम की हो, तो NDA के पास 293 सांसदों का समर्थन है. वहीं, इंडिया गठबंधन के पास सिर्फ 233 सांसदों का समर्थन है.