Odisha Student Harassment Death: 'न्याय' की जंग में छात्रा की मौत, AIIMS से सड़क तक 'आक्रोश'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jul 2025 02:38 PM (IST)
ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज की एक छात्रा का उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह करने के बाद निधन हो गया। छात्रा 95 प्रतिशत झुलस गई थी और तीन दिन से भुवनेश्वर एम्स में जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 14 जुलाई को एम्स की बर्न यूनिट में जाकर पीड़िता से मुलाकात की थी। छात्रा की मौत के बाद बीजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एम्स भुवनेश्वर और पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी छात्रा की मौत पर दुख जताया। छात्र संगठन और राजनीतिक दलों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सरकार ने जांच तेज की है और दो आरोपियों, कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के प्रमुख समीर साहू को हिरासत में लिया है। छात्रा के साथियों ने बताया कि वह समीर साहू की अनुचित मांगों से परेशान थी और शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ओडिशा सरकार ने छात्रा की मौत पर दुख जताया और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, "इंसाफ के लिए लड़ती बेटी की मौत हो गई। ये बी जे पी के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है।" उन्होंने भारत की बेटियों के लिए सुरक्षा और इंसाफ की मांग की।