NSE की पूर्व CEO के घर IT का छापा, 'हिमालय के योगी' को संवेदनशील जानकारी देने का है आरोप
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 01:10 PM (IST)
NSE की पूर्व MD और CEO चित्रा रामकृष्णन के घर IT ने सर्च रेड किया है. गौरतलब है कि SEBI ने चित्रा पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. चित्रा का कहना था कि उन्हें हिमालय पर बैठा कोई योगी या सिद्धपुरुष उनका मार्गदर्शन करता था. चित्रा ने NSE की जानकारी हिमालय के योगी को मेल की थी.