Digitization से मिल सकती है देश के आर्थिक विकास को रफ्तार- NR Narayana Murthy | ABP Ideas Of India
ABP News Bureau | 25 Mar 2022 11:05 PM (IST)
ABP Ideas of India के पहले दिन के समिट को देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर और चेयरमैन ( EMERITUS) एन आर नारायण मूर्ति ने भी संबोधित किया. नारायण मूर्ति ने बताया कि कैसे डिटिटाईजेशन देश की राष्ट्र के आर्थिक विकास को गति दे सकता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास तीन पैमानों पर परखा जा सकता है.कैसे देश के लोगों को क्वालिटी ऑफ लाइफ में सुधार लाया जा सके. दूसरा कैसे देश के भविष्य को उज्जवल बनाया जाए और तीसरा इवोंटिव ईमानदार गर्वनेंस, ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स जिसमें कैसे लोगों की आय में बढ़ोतरी लाया जाए.