'अब वो उम्मीद नहीं करते है कि हम भीख का कटोरा लेकर आए ..' - PAK PM
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 09:31 AM (IST)
pakistan primeminister speech: भारत को गीदड़ धमकी देने वाले देश पाकिस्तान का सच एक बार फिर दुनिया के सामने आ चूका है , बल्कि इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद अपनी गलती को कबूलनामा किया है जिसमे उन्होंने सेनाओं के सामने कहा है की उनके मित्र देश चीन , सऊदी अरबिया, टर्की ,नहीं चाहते पाकिस्तान भीख का कटोरा उनका सामने लेकर जाए और में फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ इस बोझ को अपने कंधे में उठाने जा रहा हूं .... ' शहबाज शरीफ का ये बयान दुनिया को बताने के लिए काफी है की उनकी हालत दुनिया के नजर में क्या है