Notebandi 2.0 : इस बार की नोटबंदी पर विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी को घेरा, देखिए Poll Khol | ABP News
ABP News Bureau | 20 May 2023 11:45 PM (IST)
2000 Rupees Note News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (19 मई) को घोषणा की कि 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर किए जाएंगे. आरबीआई की घोषणा के मुताबिक, ये नोट इसी साल (2023) सितंबर तक चलन में रहेंगे. लोगों को इन नोटों को बैंकों में जाकर बदलना होगा. 23 मई से दो हजार रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. आरबीआई ने यह भी कहा है कि एक बार में केवल 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे. वहीं, आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नए नोट ग्रहकों को देना बंद कर दें.