North India Floods: दिल्ली, Punjab, J&K में हाहाकार, नदियां बनीं समंदर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Sep 2025 11:38 AM (IST)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश और नदियों के उफान से तबाही की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली-NCR, पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तर प्रदेश समेत कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान 205 मीटर को पार कर 207.47 मीटर पर बह रही है, जो 1978 के बाद की सबसे गंभीर बाढ़ की स्थिति है. हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण 75,000 लोग प्रभावित हुए हैं. पंजाब के सभी 23 जिले आपदाग्रस्त घोषित किए गए हैं, जहाँ सतलुज नदी के उफान से 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.71 लाख हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई है. जम्मू-कश्मीर में झेलम, चिनाब और तवी नदियाँ उफान पर हैं, और बडगाम में तटबंध टूटने से हज़ारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है. उज्जैन में शिप्रा नदी और मथुरा-वृंदावन में यमुना का पानी घाटों और मंदिरों में प्रवेश कर गया है. ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में भी पानी भरने के बाद NDRF और सेना बचाव कार्यों में जुटी हुई है.