Noida School Death: Presidium में छात्रा Tanishka की मौत, माँ ने माँगा इंसाफ
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 04:58 PM (IST)
नोएडा के प्रेसिडियम स्कूल में छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई गई है। तनिष्का की माँ इस पूरे मामले पर सवाल खड़े कर रही हैं और अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि "मेरी फूलों जैसी बेटी थी मैंने उसे परियों की तरह पाला था। मैंने अपने इन्हीं हाथों से उसका अंतिम संस्कार किया है।" माँ ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी बेटी के आखिरी पलों का सच जानना है। स्कूल प्रबंधन ने तनिष्का के घर वालों को उसके बेहोश होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वे तनिष्का के माता-पिता और पुलिस दोनों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने स्टाफ मेंबर्स के बयान लिए हैं और सभी एविडेंस पुलिस को दिए गए हैं। यह मामला 4 सितंबर का है जब क्लास सिक्स्थ में पढ़ने वाली तनिष्का की स्कूल में मौत हुई।