Noida News : नोएडा में युवक हाईवोल्टेज ड्रामा, बिजली खंभे पर चढ़ गया युवक!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 03:03 PM (IST)
Noida: युवक ने हाई वोल्टेज बिजली लाइन की पोल पर चढ़कर किया डांस। रविवार दोपहर नोएडा के सेक्टर-78 स्थित बरौला के सामने एक युवक ने हैरान कर देने वाली हरकत की। युवक ने हाई वोल्टेज बिजली लाइन की पोल पर चढ़कर ऊंचाई से डांस करना शुरू कर दिया। यह घटना देख पास-पड़ोस के लोग हैरान रह गए। युवक की इस खतरनाक हरकत ने उसकी जान को तो खतरे में डाला ही, साथ ही आसपास के लोगों के लिए भी गंभीर समस्या पैदा कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है और कार्रवाई की बात की है।