Noida Firing: Sector 122 में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, गाड़ियों में तोड़फोड़
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 07:58 AM (IST)
राजधानी दिल्ली के पास नॉएडा में एक बड़ी घटना सामने आई है. नॉएडा के सेक्टर 122 में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. गाड़ियों में सवार कुछ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. यह घटना नॉएडा के सेक्टर 122 में हुई, जहाँ अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. बदमाशों ने खुलेआम गोलियां चलाईं और वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इस घटना की तस्वीरें सामने आई हैं.