Noida Fire Breaks: झुग्गी में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत, पिता की हालत नाजुक | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Jul 2024 10:05 AM (IST)
नोएडा सेक्टर 8 में स्थित झुग्गी में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता की हालत नाजुक। ये घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घायल पिता को दिल्ली के अस्पताल रेफर किया गया है। नोएडा फायर अधि कारी के मुताबिक 10 और 7 साल की दो बच्चियां और पांच साल का बेटा बिस्तर पर सो रहे थे, जबकि माता पिता जमीन पर सो रहे थे। छोटा कमरा था, पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं और कमरे में बैटरी चार्ज हो रही थी, आशं का है कि बैटरी से आग लगी है। फिल हाल जांच जारी है।