राहुल के खिलाफ 'INDIA' का अविश्वास प्रस्ताव?
कल से अविश्वास प्रस्ताव की बहुत चर्चा हो रही है.राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के ख़िलाफ़ INDIA गठबंधन ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फ़ैसला किया है.लेकिन INDIA गठबंधन के भीतर कुछ पार्टियों ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ भी एक तरह से अविश्वास प्रस्ताव ला दिया है...जो लालू प्रसाद यादव कुछ समय पहले तक राहुल गांधी पर प्यार बरसाते थे...उनसे दूल्हा बनने की अपील करते थे..आज अचानक उन्होंने INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर राहुल गांधी पर सवाल उठा दिया...लालू ने INDIA गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने की मांग कर दी...दरअसल हाल के दिनों में महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक INDIA गठबंधन में ज़बरदस्त तकरार दिख रही है...लोकसभा चुनाव के बाद एकजुटता के तमाम दावे खोखले हो गए हैं...और इसी के बीच राहुल की जगह ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की मांग हो रही है...