Nitish Kumar की सरकार गरीबों को देगी 2-2 लाख रुपए, क्या ये चुनावी स्टंट है ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jan 2024 06:43 PM (IST)
बात उस फैसले की करनी है...जिसके बाद नीतीश सरकार ...चुनाव की पिच पर विरोधियो को नया चैलेंज दे रही है.... हमेशा फ्रंटफुट पर खेलने वाले नीतीश कुमार ने... लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा दांव चल दिया है... बिहार के गरीब परिवारों को बिहार सरकार ने... 2-2 लाख रुपये देने का फैसला किया है... योजना पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है... ताकि गरीबों के खातों में लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही कम से कम एक किश्त तो पहुंच जाए...