Nitish Kumar Health Row: तेजस्वी का CM Nitish पर बड़ा हमला, मानसिक स्वास्थ्य पर उठाए सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 01:22 PM (IST)
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री की सेहत पर सवाल उठाए गए हैं। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है, "एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकतें करते माननीय मुख्यमंत्री जी, आपको मानसिक रूप से सवस्थ दिखाई दे रहे हैं?" पोस्ट में यह भी कहा गया है कि क्या इनकी ऐसी हालत किसी खास पार्टी द्वारा प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की गई है। इस पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रश्नचिह्न लगाया गया है। तेजस्वी यादव ने इस मामले में एक राजनीतिक दल पर भी हमला बोला है। यह घटना बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के माहौल को और गरमा रही है, जहाँ राजनीतिक दल एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।