Nitin Gadkari on Government: 'सरकार बहुत निकम्मी होती है', गडकरी का बड़ा बयान |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 07:30 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत निकम्मी होती है। गडकरी ने नागपुर में स्टेडियम बनाने की अपनी प्रबल इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि चार साल के अनुभव के बाद उन्हें यह समझ आया है कि सरकार नामक चीज़ बहुत निकम्मी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉर्पोरेशन एनआईटी जैसे संस्थानों के भरोसे कोई काम नहीं होता। गडकरी के अनुसार, ऐसे लोग चलती गाड़ी को पंक्चर करने में माहिर होते हैं। उन्होंने राजनीति में 'फोकट के बाजार' का भी जिक्र किया, जहां हर चीज़ मुफ्त में चाहिए होती है। गडकरी ने स्पष्ट किया कि वह मुफ्त में कुछ नहीं देते। यह बयान सरकारी कामकाज और नौकरशाही की कार्यप्रणाली पर उनकी गहरी निराशा को दर्शाता है, और यह बताता है कि कैसे परियोजनाओं में बाधाएं आती हैं।