Niti Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में बोले PM Modi
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 02:55 PM (IST)
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास और नीतिगत सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसे महत्त्वपूर्ण अभियानों की सफलता के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने को कहा। प्रधानमंत्री ने आर्थिक विकास को तेज करने, रोजगार सृजन और नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया। इसके अलावा, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए भी ठोस कदम उठाने की बात कही। मोदी ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक साथ मिलकर नई चुनौतियों का सामना करना होगा। प्रधानमंत्री ने नीति आयोग के सदस्यों से सुझाव मांगे और कहा कि नीति निर्माण में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि योजनाएं प्रभावी और सफल हों। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।